नागपंचमी पर अखाङे पर हुआ कुश्ती का आयोजन

गाजीपुर । नाग पंचमी के अवसर पर ग्रामीण अंचल में परंपरागत होने वाले कुश्ती व कबड्डी व लंबी कूद का आयोजन जगह जगह किया गया। इन अखाड़ों पर बच्चों से लेकर नव जवानों ने दो-दो हाथ किए। स्थानीय गांव भङसर मां खरगा के समीप स्थित अखाङे , सुरेश विश्वकर्मा के अखाड़े में बच्चों से लेकर युवाओं ने अपने दमखम का परिचय देते हुए कुश्ती लड़ कलाबाजी दिखाए। इसके अलावा लंबी कूद व कब्बड्डी में भी बच्चों ने भाग लिया। आयोजक ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता के द्वारा विजेता पहलवानों को पुरस्कार दिया गया।स्थानीय गांव के अलावा क्षेत्र के जयरामपुर, दिदोहर, भङसर, बिरनो इनवा परवा आदि स्थानों पर नाग पंचमी के दिन कुश्ती दंगल के साथ कबड्डी और लंबी कूद युवाओं द्वारा खेला गया।