आरडब्ल्यूए - 55 ने प्राधिकरण महा प्रबंधक के सामने रखी सेक्टर की समस्याएं

आरडब्ल्यूए - 55 ने प्राधिकरण महा प्रबंधक के सामने रखी सेक्टर की समस्याएं

नोएडा। सैक्टर-55 आरडब्लूए अध्यक्ष व उनकी टीम ने नोएडा प्राधिकरण के महा प्रबंधक विजय रावल के साथ बैठक की जिसमें फोनरवा के महासचिव के. के. जैन भी उपस्थित रहे।

बैठक में सैक्टर की विभिन्न समस्याओं को आरडब्लूए अध्यक्ष सतनारायण गोयल व उनकी टीम ने मुखरता के साथ रखा जिसमें सैक्टर की ग्रीन बेल्ट की टूटी ग्रिल, बी-ब्लाक के साथ लगते वेंडिंग जोन को 57 की तरफ शिफ्ट करने, सैक्टर की टूटी सड़कों की रिसफेसिग कराने, एक साल पहले डाली गई पानी की पाईप लाईन की क्वालिटी चेक करने, बारात घर के साथ लगते खाली प्लाट में पड़े कूड़े को हटाने व सैक्टर में रंगीन फव्वारे व एक नया जिम लगाने का अनुरोध किया।

जरनल मैनेजर विजय रावल ने उपस्थित पदाधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण का आदेश दिया। आरडब्लूए टीम ने फोनरवा महासचिव, विजय रावल, गौरव व सभी पदाधिकारियों को पुष्प देकर व फूल मालाओं से स्वागत किया व सैक्टर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए उनका आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर महासचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष राजरानी अग्रवाल, पकंज शर्मा, एवं के.डी. शर्मा उपस्थित रहे।