देशभक्ति का जज्बा जगाते हुए एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी में फहराया गया 108 फिट उंचा गगनचुंबी तिरंगा

देशभक्ति का जज्बा जगाते हुए एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी में फहराया गया 108 फिट उंचा गगनचुंबी तिरंगा

नोएडा। सेक्टर-119 स्थित एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी में गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर एनसीआर के हाउसिंग सोसाइटियों का अबतक का सबसे विशाल 108 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर देशभक्ति का नया रिकॉर्ड बनाया। इस भव्य समारोह में आर्मी बैंड के जोशीले प्रदर्शन ने सभी के मन को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।

नोएडा, 15 अगस्त नोएडा के सेक्टर-119 स्थित एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी में देशभक्ति और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यह अवसर सभी के लिए खास बन गया क्योंकि एल्डेको आमंत्रण अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) ने न केवल नोएडा में बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में किसी भी हाउसिंग सोसायटी की तुलाना में अब तक का सबसे विशाल 108 फिट उंचा झंडा फहराया। एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जो एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी में आयोजित भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उल्लेखनीय रही वह थी आर्मी बैंड द्वारा देशभक्तिपूर्ण संगीतमय प्रस्तुति ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल हरभजन सिंह मान ने इस 108 फिट ऊंचे तिरंगे को फहराकर उत्सव की शुरुआत की। एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी के एक सम्मानित निवासी कर्नल मान 1965 और 1971 के युद्ध में अपनी बहादुरी का प्रदर्शन कर चुके हैं और वे इस सोसाइटी के टॉवर एस-3 में अपनी पत्नी गीता

मान के साथ रहते हैं। खास तौर पर 1971 के संघर्ष के दौरान उन्होंने फॉक्सट्रॉट सेक्टर में रेजिमेंट की कमान संभाली थी और उनकी असाधारण बहादुरी की चर्चा उनके साथी युद्ध दिग्गजों और सेना हलकों में आज भी की जाती है। गर्व और उत्साह की भावना को बढ़ाते हुए इस उत्सव में निवासियों को आर्मी बैंड की मधुर धुनों का आनंद लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ। आर्मी बैंड के जबर्दस्त प्रदर्शन ने उपस्थित सभी लोगों में देशभक्ति की भावना जगा दी।

इस कार्यक्रम में एल्डेको आमंत्रण सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों के नेतृत्व में एक शानदार परेड का भी आयोजन किया गया। पूरी भव्यता और देशभक्ति के माहौल में एओए और नोफा सहित 15 से अधिक सोसाईटीज के अध्यक्षों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर बोलते हुए एल्डेको आमंत्रण एओए के अध्यक्ष, श्री निखिल सिंघल ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हम सभी के दिलों में विशेष महत्व रखता है और इस अवसर पर जश्न मनाते हुए हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों को याद रखना चाहिए जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हमें भी उनसे प्रेरणा लेते हुए जिम्मेदार नागरिकों के रूप में अपने देश के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए।"

इस अवसर पर श्री सिंघल ने सोसाइटी के लिए रात-दिन अथक परिश्रम करने वाले कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए फ्लैग बैजेज और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित भी किया। एओए ने इस उत्सव में निवासियों के लिए फूड स्टॉल, किड्स राइड्स और शॉपिंग स्टॉल की भी व्यवस्था की थी। साथ ही शाम को एक ड्राइंग प्रतियोगिता और कल्चरल परफॉर्मेंस का आयोजन भी किया गया था। इस आयोजन में हाई-एनर्जी डांस परफॉर्मेंस ने सभी को रोमांचित कर दिया। इतना ही नहीं बच्चों और सोसाइटी के अन्य सदस्यों की पसंद के अनुरूप तिरंगे टैटू बनाने के लिए टैटू कलाकारों को भी यहां आमंत्रित किया गया था।