कौशल विकास के तहत सभी ब्लाकों में होगा रोजगार मेले का आयोजन 

कौशल विकास के तहत सभी ब्लाकों में होगा रोजगार मेले का आयोजन 

गाजीपुर - जिला समनवयक, कौशल विकास मिशन गाजीपुर ने बताया है कि जनपद के समस्त 16 विकास खण्ड पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त रोजगार मेलों के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 30 से अधिक राष्ट्रीय स्तर कंपनियों द्वारा लगभग 3000 से अधिक पदों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेगे, अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद में दिनांक 08.01.2024 से 31.01.2024 तक जनपद के सभी विकास खण्डों पर मेले का आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी/जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में जिले के 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा अपना आधार कार्ड शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की छायाप्रति व बायोडाटा के साथ में साक्षात्कार में सम्मिलित हो कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।  जिसमें विकास खण्डवार तिथि निर्धारित की गयी है दिनांक 11.01.2024 को  विकास खण्ड सैदपुर में मोती लाल पी0जी0 कॉलेज सैदपुर में, दिनांक 12.01.2024 को देवकली ब्लाक में रामशंकर बालगोपाल शिक्षण संस्थान, मउपारा, देवकली, दिनांक 16.01.2024 को मरदह ब्लाक में खण्ड विकास परिसर मरदह, दिनांक 18.01.2024 को बिरनो ब्लाक में दानिश मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती नगर, जंगीपुर बिरनो, दिनंाक 19.01.2024 को कासिमाबाद में खण्ड विकास परिसर, कासिमाबाद में, दिनांक 20.01.2024 को मोहम्मदाबाद में कृषक हार्ड स्कूल बिशुनपुरा, रघुवरगंज मोहम्मदाबाद, दिनांक 22.01.2024 को बाराचवर ब्लाक में अमरनाथ पूर्वाचल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहजतपुर, बाराचवर, दिनांक 23.01.2024 को भॉवरकोल ब्लाक में  खण्ड विकास परिसर, भॉवरकोल, दिनांक 24.01.2024 जमानियॉ ब्लाक में राजकिशोर सिंह महिला महाविद्यालय, बरूईन, जमानियॉ, दिनांक 27.01.2024 को रेवतीपुर ब्लाक में खण्ड विकास परिसर, रेवतीपुर में, दिनांक 29.01.2024 को भदौरा ब्लाक में  शान्ति पैलेन्स, गहमर भदौरा, दिनांक 30.01.2024 को करण्डा ब्लाक में खण्ड विकास परिसर, करण्डा में एवं 31.01.2024 को  सदर ब्लाक में राजकीय आई0टी0आई0 परिसर गाजीपुर में किया जायेगा।