तिरुपति देवस्थान के प्रसाद में पशु चर्बी का तेल मिलाना, हिंदुओं का धर्मभ्रष्ट करने का षड्यंत्र है - सुनील घनवट
प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी का तेल मिलानेवालों पर तुरंत मामला दर्ज करने की मंदिर महासंघ की मांग
दुनिया भर में करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र माने जानेवाले श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी का तेल मिलाए जाने की बेहद गंभीर बात आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा उजागर किए जाने के बाद विश्वभर के हिंदू समाज में भारी आक्रोश निर्माण हुआ है। प्रसाद में पशु चर्बी का तेल मिलाना केवल मिलावट नहीं, बल्कि यह हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर जानबूझकर किया गया हमला है। यह घटना हिंदुओं के साथ विश्वासघात का प्रतीक है। पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के पिता सैम्युअल राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहते हुए, श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के पवित्र लड्डू बनाने का ठेका एक ईसाई संगठन को दिया गया था, और मंदिर की प्रबंधन समिति में ईसाई लोगों को नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही, मंदिर परिसर में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया गया था।
अब प्रसाद के लड्डुओं में चर्बी का तेल मिलाकर हिंदुओं को धर्म भ्रष्ट करने का षडयंत्र रचा गया है, *ऐसा प्रतिपादन मंदिर महासंघ के राष्ट्रीय संगठक श्री. सुनील घनवट ने किया ।* उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने यह पाप किया है, उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस विषय में मुंबई के दादर (पू.) रेल्वे स्टेशन के बाहर आंदोलन किया गया | इस समय मंदिर महासंघ के सदस्यों समेत भाविक एवं हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे |
अब सिर्फ इस प्रसाद के लड्डुओं के मामले की ही नहीं, बल्कि जगनमोहन रेड्डी सरकार और उनके पिता सैम्युअल राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में तिरुपति मंदिर से जुड़े सभी फैसलों की गहराई से जांच की जानी चाहिए। जिन भी फैसलों में हिंदू धर्म के खिलाफ कदम उठाए गए हों, उन्हें तुरंत निरस्त किया जाए, ऐसी मांग मंदिर महासंघ ने आंध्र प्रदेश सरकार से की है।
यह मामला मंदिरों के सरकारीकरण का सबसे बड़ा दुष्परिणाम कहा जा सकता है। देश भर के सभी मंदिरों में इसी प्रकार की धर्मभ्रष्टता या हिंदूविरोधी गतिविधियों की जांच करने की समय आ गया है। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा में शामिल भक्त जिस होटल या ढाबे पर ठहरते थे, वहां उनके भोजन में थूकने और अन्य अशोभनीय हरकतें करने की बातें सामने आई थीं। इसके अलावा कई मंदिरों के बाहर देवता को अर्पित किए गए फूलों और हार में भी थूक लगाने की घटनाएं सामने आई थीं। सिर्फ ‘थूक जिहाद’ ही नहीं, बल्कि मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर से लेकर केरल के कई मंदिरों में प्रसाद ‘हलाल उत्पादों’ से बनाए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
धार्मिक हिंदू कभी भी इस प्रकार की बातें सहन नहीं कर सकते। भारतीय संविधान ने हर व्यक्ति को धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता दी है, और इस स्वतंत्रता में बाधा डालना एक गंभीर अपराध है। हिंदुओं के धार्मिक अधिकारों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। मंदिरों में दिया जाने वाला प्रसाद सात्त्विक, शुद्ध और पवित्र होना चाहिए, और उसे बनाने और वितरण करने वाले सभी व्यक्ति भी धार्मिक हिंदू होने चाहिए, ऐसी मांग अब समय की आवश्यकता है। इसके लिए हिंदू समाज को संगठित होना चाहिए और अपनी मंदिर संस्कृति को भ्रष्ट होने से बचाना चाहिए, ऐसा श्री. सुनील घनवट ने कहा है।