गाय की रक्षा करने के लिए हम सबको पहले गायों के महत्व को समझाना पड़ेगा- महेंद्र जी

गाय की रक्षा करने के लिए हम सबको पहले गायों के महत्व को समझाना पड़ेगा- महेंद्र जी

श्रीजी गौ सदन में बनाई गई गोपाष्टमी

नोएडा। सेक्टर-94 में स्थित श्रीजी गौसदन ने गोपाष्टमी का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला में हवन के साथ ही राम दरबार, मां दुर्गा और हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना की गई। इस अवसर पर महेंद्र जी, क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महेंद्र जी ने कहा कि, गाय के गोबर से प्राकृतिक खेती की जा सकती है। इससे पैदा होने वाले अनाज को खाने से कई घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। गाय के पंचगव्य से हाई बीपी, टेंशन, कैंसर से भी बचाव किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आज लोग गाय से दूर हो गए हैं। गाय की रक्षा करने के लिए हम सबको पहले गायों के महत्व को समझाना पड़ेगा।

आयुर्वेद में गौ माता का एक विशिष्ट स्थान है उनके पंचगव्य से कई आयुर्वेदिक दवाइयां का निर्माण होता है जो समाज हित के लिए सर्वोपरि मानी गई हैं। गोपाष्टमी के उत्सव पर साध्वी समाहिता दीदी जी ने गौ सेवकों को अपने आशीर्वचन दिए और कहा कि, सनातन धर्म में पूजी जाने वाली गौ माता की रक्षा और सेवा की जाए तथा राष्ट्र  धर्म के प्रति समर्पित रहना चाहिए।

वहीं जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि, गौ रक्षा के लिए सरकार की तरफ से जो संभव मदद और सहायता होगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, नवाब सिंह नागर, अध्यक्ष, गन्ना उत्पाद बोर्ड, श्रीमती बिमला बाथम, अध्यक्ष महिला आयोग, उत्तर प्रदेश, मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, गौतमबुद्ध नगर, विपिन जी जिला पशु अधिकारी, इस्कॉन मंदिर पंडित बंशीधर दास, आनंद अग्रवाल, एमडी, वैल्यू प्लस रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, श्रीजी गौ सदन के संरक्षक महेश बाबू गुप्ता, टी.एन चौरसिया, अध्यक्ष, विकास अग्रवाल, महासचिव, प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, एन.के. अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय गोयल, मधुसूदन दादू, तुलसीदास जी, कैप्टन गुप्ता, राजीव अजमानी, सतनारायण गोयल, संदीप अग्रवाल, राजीव गोयल समेत नोएडा के कई करने गणमान्य सामाजिक और गौ प्रेमी मौजूद रहे।