भारत का गौरव पहलवान राजेश भाटी को डेढ़ लाख देकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने किया किया सम्मानित

भारत का गौरव पहलवान राजेश भाटी को डेढ़ लाख देकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने किया किया सम्मानित

नोएडा। रविवार को अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव ने  राजेश भाटी पहलवान  को विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025, बर्मिंघम, अलबामा (अमेरिका) में गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मानित किया ।

सतपाल ने कहा यह केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे देश, समाज और विशेष रूप से युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। इस गौरवशाली अवसर पर सतपाल ने अपनी ओर से ₹1,51,000/- (एक लाख इक्यावन हजार रुपये) की सहयोग राशि राजेश भाटी  को सम्मानस्वरूप भेंट की।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान पूर्व मंत्री  हरिश्चंद्र भाटी, दादरी विधायक तेजपाल नागर,भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, समाजसेवी प्रवीण बैसला, कोच महा सिंह,भारत केसरी कलुआ पहलवान ,भारत केसरी जोंटी पहलवान ,सत्तन पहलवान आदि मौजूद रहे।