नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने दिया समर्थन

नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे आंदोलन को भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने दिया समर्थन

नोएडा।PNI News। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी के नेतृत्व में पिछले 4 महीने से नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिया इस संबंध मे संगठन के सदस्य डॉ विकास प्रधान ने कहा कि पिछले 4 महीने से चल रहे किसान आंदोलन मैं किसान नेताओं ने सूझबूझ और एकता का परिचय देते हुए प्राधिकरण की बुनियाद हिलाने का काम किया है जब से भारतीय जनता पार्टी के लोग सत्ता में आए तब से किसानों को लगातार आंदोलन करना पड़ रहा है।

इस संबंध में कृष्ण नागर ने कहा 10% विकसित भूखंड आबादी निशतानतरण नक्शा नीति और अतिरिक्त प्रति कर की मांग को लेकर किसान पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं लेकिन प्राधिकरण की सीओ आंखें मूंदे बैठी है जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा पिछले कुछ समय से किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं जिससे कई किसानों की तबीयत खराब हो चुकी है प्रदेश सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने धरने में पहुंचकर समर्थन दिया और लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर बृजेश भाटी डॉक्टर विकास प्रधान संजय कसाना प्रमोद कोडली कृष्ण नागर नरेंद्र भाटी गोपी कोडली अनिल कसाना राकेश यादव और विकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।