शहीद भगत सिंह संस्कार पाठशाला मे बच्चों को दिए जूते

शहीद भगत सिंह संस्कार पाठशाला मे बच्चों को दिए जूते

नोएडा।PNI News। भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा सेक्टर 31 ग्राम निठारी में शहीद भगत सिंह संस्कार पाठशाला मे बच्चों को जूते दिए। यह जूते उन जरूरतमंद बच्चों को दिए गए। जिनके मन में भारतीय सेना में शामिल होने का ख्वाब है साथियों वह प्रतिदिन शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा संचालित सारिक परीक्षण केंद्र जोकि शहीद भगत सिंह पार्क में सेक्टर 31 में प्रातः 5:00 आकर सारिक परीक्षण ले रहे हैं।

जिससे कि वह प्रतिदिन निरंतर दौड़ के माध्यम से अपने फिजिकल को अच्छा कर सकें और अपना सपना भारतीय सेना में जाने का पूरा कर सकें। साथ ही संगठन के द्वारा भारतीय थल सेना के शौर्य के बारे में अवगत कराया।

शहीद भगत सिंह सेना के अध्यक्ष विनय हिंदू जी के द्वारा बच्चों के अंदर अपनी थल सेना के बारे में जानकारी दी की किस प्रकार से वह देश की सीमाओं पर खड़े होकर हमारे भविष्य को सुरक्षित करते हैं।

बच्चों ने अपने जवान के जवानों के त्याग व समर्पण को नमन किया साथ ही उन शहीदों के श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने सेना में रहकर मां भारती के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया है।

2 मिनट का मौन धारण करने के उपरांत शहीद भगत सिंह सेना की संस्कार पाठशाला समापन हुई। जिसमें महिला बैंक के अध्यक्ष कमला सावंत पाठशाला की संयोजिक सुमन चौधरी उपस्थित रहे।