9 को आ रहे है अखिलेश यादव

9 को आ रहे है अखिलेश यादव

गाजीपुर। सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव 9 फरवरी बृहस्‍तपतिवार को दिन में 12 बजे लुटावन महाविद्यालय सकरा में स्‍थापित पूर्व पंचायती राज मंत्री स्‍व. कैलाश यादव के आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह जानकारी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नीजि सचिव गंगा राम ने कार्यक्रम का प्रोटोकाल जारी कर दी। स्‍व. कैलाश यादव ने अपना राजनैतिक जीवन सफर ग्राम प्रधान से शुरू कर उत्‍तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री बनें। स्‍व. कैलाश यादव पांच बार विधायक चुने गये, दो बार मंत्री बनें। उनकी गिनती मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के नजदीकियो में होती थी।

यह जानकारी जंगीपुर विधानसभाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने दी।