अरे यह लेखपाल रिश्वत लेते हुए हुआ वायरल, क्या होगी कार्रवाई
गाजीपुर कासिमाबाद तहसील के एक लेखपाल द्वारा जमीन संबंधी कार्य के लिए रिश्वत लेने का वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुआ है। एसडीएम वीर बहादुर यादव ने नायब तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
मरदह कानूनगो क्षेत्र के बहलोलपुर हल्के के लेखपाल जोखन राम का सोशल मीडिया पर तहसील परिसर में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति लेखपाल को पांच सौ और सौ रुपये की नोटों को मोड़ कर हाथ में पकड़ाकर आगे बढ़ जाता है। इसके बाद लेखपाल एक आदमी से बातचीत में काम हो जाने की बात करते हुए रुपये को गिनते दिख रहा है।
वीडियो मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस बारे में एसडीएम वीर बहादुर यादव ने बताया कि मुझे भी ऐसा वीडियो मिला है। नायब तहसीलदार कासिमाबाद को जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद निश्चित कार्रवाई होगी। दूसरी तरफ लेखपाल जोखन राम ने घूस लेने से इंकार कर दिया। बताया कि एक आदमी ने मुझसे रुपये पैसा उधार लिये थे, वहीं पैसा मुझे तहसील परिसर में उसने दिया था।