विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

नोएडा। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर फैमिली प्लांनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा नोएडा के हरोला सेक्टर-5, सेक्टर 9, निठारी सेक्टर-31 तथा सदरपुर सेक्टर -45 मे किए गए जागरूकता कार्यक्रम। इन कार्यक्रमो के माध्यम से 150 किशोरियों एवं महिलाओं तक संस्था के पियर एजुक्टर्स द्वारा माहवारी के बारे मे खुलकर बात करने का सन्देश दिया गया।

पियर एजुक्टर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक और सेशन कर महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक चक्र, माहवारी के दौरान देखभाल, स्वच्छता की जानकारी के साथ साथ इससे जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करने का प्रयास किया  गया और माहवारी और उसकी स्वच्छता के महत्व को समझाया गया।