मारवाह स्टूडियो के डायरेक्टर ब्रॉसकास्टिंग डी लिट की उपाधि से सम्मानित

मारवाह स्टूडियो के डायरेक्टर ब्रॉसकास्टिंग डी लिट की उपाधि से सम्मानित

नोएडा।PNI News। इंडिया हैबिटेट सेंटर के गुलमोहर सभागार में मारवाह स्टूडियोज के डायरेक्टर ब्रॉडकास्टिंग डॉ सुशील भारती को थियोफानी यूनिवर्सिटी, हैती की डी लिट की डिग्री से सम्मानित किया गया। बता दें की सुशील भारती रेडियो नोएडा 107.4 एफ एम रेडियो स्टेशन और ऑनलाइन एमएसटीवी के पिछले 7 वर्षों से डायरेक्टर ब्रॉडकास्टिंग के पद पर कार्यरत हैं। अपने प्रोफेशनल कैरियर में उन्होंने अपनी शुरुआत एक फ्रीलांस डायरेक्टर के साथ शुरू की और देश के तमाम टीवी चैनल्स के लिए टीवी श्रृंखला और प्रोग्राम्स का निर्माण किया। इसके अलावा देश विदेश के कई संस्थाओं के लिए फिल्मों का निर्माण करते हुए लगभग 1500 टेलीविजन कार्यक्रम का निर्माण किया। रेडियो के लिए वे अब तक 2500 कार्यक्रम बना चुके हैं।
डॉ सुशील भारती ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल, नोएडा के फेस्टिवल डायरेक्टर भी हैं।
थिओफानी यूनिवर्सिटी, हैती के द्वारा उन्हें उनके पिछले 25 वर्षों के मीडिया के अनुभवों के लिए सम्मानित किया गया है।