रजत विहार में मनाई गई बसंत पंचमी

रजत विहार में मनाई गई बसंत पंचमी

नोएडा। रजत विहार, सी ब्लॉक स्थित शिवशक्ति मंदिर में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया, जिसमें मंदिर समिति द्वारा सरस्वती मूर्ति स्थापित किया गया। जिसमें श्रद्धालो द्वारा बैर, फूल, व , पुस्पंजलि की गई तथा भजन कीर्तन किया गया  फल आदि सरस्वती माता पर चढ़ाएं। और  विद्यार्थी बच्चो को 200 पेन भी बाटे गए।

पंडित पुजारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि मान्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से वसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इसी वजह से ज्ञान के उपासक सभी लोग वसंत पंचमी के दिन अपनी आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। जिसमें विद्यार्थी को उम्मीद से भरा आशीर्वाद सफल पूर्वक मिलता है। जिसके बाद आखरी पूजा अर्चना करने के ढोल और नगाड़े k साथ सोसाइटी की पुरीकर्मा करते हुए सरावस्ती माता की मूर्ति मंदिर प्रांगण में पानी से भरे ड्रम मे पर्यावरण के अनुकूल मूर्ति विसर्जित की गई ।

श्रद्धालों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया 
 इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष आरके पांडे, एसएन मिश्रा, गोपाल, मुक्ता, अर्चना राय अन्य लोग मौजूद हैं।