भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा ने मनाया होली मिलन समारोह

नोएडा। भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा, ने फूलों की होली गंगोत्री हॉल, ई-1, सेक्टर-26, में धूमधाम से मनाई।प्रोग्राम दीपोत्सव के साथ प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त मन्त्री महेश बाबू गुप्ता जी एवं मंगलमय परिवार नोएडा के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
शाखा सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया की प्रोग्राम में उपस्थित सभी लोगों का चंदन का टीका एवं इत्र लगाकर स्वागत किया। फागुन के मधुर होली गीतों पर सभी ने डांस किया एवं चटपटी चाट का आनंद लिया।
स्वर्णिम शाखा से संरक्षक श्रीमती सुमन गुप्ता, नैवेद्य शर्मा, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बंसल, महिलासयोजिका श्रीमती स्मृति गुप्ता, महिन्द्र शाह, मुकुल बाजपेयी , डॉ एम के अग्रवाल, डॉ नरेश शर्मा, आर सी बजाज, अनिल शर्मा,, गोविंद शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।