मेट्रोपोलिस फाउंडेशन ने चिकित्‍सा के 353 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं शोध-अनुदानों से सशक्‍त कर भविष्‍य के डॉक्‍टर किये तैयार

मेट्रोपोलिस फाउंडेशन ने चिकित्‍सा के 353 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं शोध-अनुदानों से सशक्‍त कर भविष्‍य के डॉक्‍टर किये तैयार

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में 63% छात्राएँ शामिल, शोध-अनुदान के लिए आवेदन 29 से बढ़कर 63 हुए, विद्यार्थियों की बढ़ती शोध रुचि को दर्शाता है 

49% प्रतिभागी भारत के आकांक्षी जिलों से, कम सेवा-प्राप्त क्षेत्रों में शिक्षा और अवसरों का विस्तार 

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड, जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित पैथोलॉजी लैब चेन है, की सीएसआर इकाई मेट्रोपोलिस फाउंडेशन ने नई दिल्ली में मेडएंगेज स्कॉलरशिप समिट 2024-25 के 7वें संस्करण का आयोजन किया। मेडएंगेज भारत के सबसे बड़े निजी चिकित्सा सहायता कार्यक्रमों में से एक है, जो युवा मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायता, शोध-अनुदान और कौशल विकास के अवसर प्रदान करता है।

मेडएंगेज की स्‍थापना 2018 में मेट्रोपोलिस चेयरमैन इमेरिटस डॉ. सुशील शाह के विचार से हुई थी और वह सीएसआर की एक बड़ी पहल तथा पुरस्‍कार-विजेता कार्यक्रम के रूप में विकसित हुआ है। आज तक इसके लिये देशभर से 10000 से अधिक पंजीकरण हुए हैं। इस साल कुल 1.1 करोड़ रूपये की छात्रवृत्तियाँ एवं शोध-अनुदान चिकित्‍सा के 353 विद्यार्थियों को दिये गये हैं। इनमें शोध-अनुदानों प्राप्‍त करने वाले 43 विद्यार्थी शामिल हैं।

मेडएंगेज स्‍कॉलरशिप्‍स से चिकित्‍सा के अंडरग्रेजुएट और पोस्‍टग्रेजुएट विद्यार्थियों को एमबीबीएस की शिक्षा के सभी वर्षों में सहयोग मिलता है। इसमें एमडी/एमएस/डीएनबी के लिये पोस्‍टग्रेजुएट प्रशिक्षण और प्रशिक्षुता का अंतरिम वर्ष भी शामिल है। यह छात्रवृत्तियाँ शिक्षा, पाठ्यक्रमेत्‍तर गतिविधियों और थीसिस की प्रस्‍तुति समेत शोध में उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियों को सराहती हैं। हर साल इस प्रोग्राम में 27 राज्‍यों के 500 शासकीय एवं निजी चिकित्‍सा संस्‍थानों से आने वाले विद्यार्थी सक्रियतापूर्वक भाग लेते हैं।

इस समिट की शोभा चिकित्‍सा जगत के दिग्‍गजों ने बढ़ाई, जैसे कि दिल्‍ली मेडिकल काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ. अरुण गुप्‍ता, दिल्‍ली मेडिकल असोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. आलोक भंडारी और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्‍ट्री (सीआईआई), नई दिल्‍ली में हेल्‍थ पॉलिसी के प्रिंसिपल एडवाइजर डॉ. शुभम सिंह। इसके अलावा, विभिन्‍न विशेषज्ञताओं के प्रमुख चिकित्‍सा पेशेवर भी उपस्थित हुए और भारत में उभर रहे मेडिकल टैलेंट पर इस प्रोग्राम के असर का पता चला।

इस पर अपनी बात रखते हुए, *मेट्रोपोलिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. दुरु शाह* ने कहा, ‘’मेडएंगेज एक शक्तिशाली मंच के तौर पर उभरा है, जो भविष्‍य के चिकित्‍सा पेशेवरों को बढ़ावा देता है और भारत की स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। कई आकांक्षी डॉक्‍टरों को आर्थिक बाधाएं होती हैं और व्‍यावहारिक प्रशिक्षण तक उनकी पहुँच सीमित होती है। ऐसे में उनका अपनी पूरी क्षमता में आना कठिन हो जाता है। शोध के लिये आर्थिक सहायता और सीखने के लिये प्रत्‍यक्ष अवसर देकर मेडएंगेज सुनिश्चित करता है कि प्रतिभा मेरिट के आधार पर आगे बढ़े। समावेशन पर मजबूती से केन्द्रित होकर यह प्रोग्राम कम सेवा-प्राप्‍त क्षेत्रों के विद्यार्थियों की पहुँच बढ़ाता है। यह भविष्‍य की चुनौतियों के लिये तैयार स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा का एक विविधतापूर्ण एवं सक्षम कार्यबल बनाता है।‘’

चयन की प्रक्रिया का प्रबंधन डेलॉइट द्वारा किया जाता है। इसमें छात्रवृत्ति पाने वालों को चुनने के लिये एक कठोर एवं प्रतिस्‍पर्द्धी तरीका होता है। शोध-अनुदानों के लिये एक सक्षम जूरी ने प्रस्‍तावित प्रोजेक्‍ट्स की गुणवत्‍ता का मूल्‍यांकन करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें शीर्ष शैक्षणिक संस्‍थानों के विशेषज्ञ थे। पैनल में कॉमनवेल्‍थ मेडिकल असोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. जे. ए. जयलाल, आईएमए के चेयरमैन डॉ. नरेन्‍द्र सैनी, राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आरएमएलआईएमएस), लखनऊ के डायरेक्‍टर डॉ. सी. एम. सिंह और एम्‍स जोधपुर के डॉ. प्रदीप अग्रवाल शामिल थे।

*मेट्रोपोलिस हेल्‍थकेयर लिमिटेड में चीफ साइंटिफिक एण्‍ड इनोवेशन ऑफिसर और ग्रुप हेड- सीएसआर, डॉ. कीर्ति चड्ढा* ने कहा, ‘’मेडएंगेज सिर्फ एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम नहीं है, बल्कि चिकित्‍सा में शोध, कौशल विकास एवं नवाचार को प्रेरित भी करता है। डाटा पर आधारित तरीके और विद्यार्थियों के साथ लगातार जुड़े रहकर यह प्रोग्राम उभरती शैक्षणिक आवश्‍यकताएं पूरी करता है। यह भविष्‍य के डॉक्‍टरों को स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा की ज्‍वलंत चुनौतियों से निपटने की विशेषज्ञता प्रदान करता है। शोध पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देकर हम भारत की वैज्ञानिक प्रगति एवं आत्‍मनिर्भरता में योगदान देते हैं। हम चिकित्‍सा के नये पेशेवरों को बीमारियों के नियंत्रण, निदान और सुलभ स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा समाधानों में नवाचार के लिये सशक्‍त कर रहे हैं।‘’

मेडएंगेज छात्रवृत्तियों के अलावा सीखने के प्रत्‍यक्ष अवसर देता है, जैसे कि ऑब्‍जर्वरशिप प्रोग्राम्‍स, शैक्षणिक शोध में सहयोग, लेबोरेटरी टूर्स, इंटर्नशिप्‍स और मेडटॉक वेबिनार्स। यह पहलें विद्यार्थियों को मेट्रोपोलिस की आधुनिकतम प्रयोगशालाओं में विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ असली दुनिया का अनुभव प्रदान करती हैं। मेडएंगेज के बारे में ज्‍यादा जानकारी के लिये www.med-engage.com पर जाएं