फर्जी दस्तावेज तैयार कर गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग से बी एच नंबर लिया, संगीन धारा में केस दर्ज
गाड़ी पर वीवीआईपी नंबर या बीएच नंबर लेने का शौक एक दंपति को इस तरह चढ़ा की पति ने पत्नी के इशारे पर कंपनी की फर्जी सील और लेटर हेड बनाकर आरटीओ नोएडा से नंबर ले लिया जिसकी जानकारी कंपनी के उच्च अधिकारियों को पड़ने पर हड़कंप मच गया और कंपनी के प्रतिनिधि ने दंपति के खिलाफ नोएडा सेक्टर 63 थाने में संगीन धाराओं के साथ केस दर्ज कराया।
वीआईपी नंबर प्लेट का सपना देखने वाले पूर्व में नेक्सजेन एनर्जिया में कार्यात कर्मचारी उत्कर्ष गुप्ता ने पत्नी शिवांगी बिश्नोई को नेक्सजेन एनर्जिया का असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्त करके उसके नाम से फर्जी तरीके से अपनी गाड़ी का बी एच नंबर ले लिया। जिसके बाद दंपति के खिलाफ कंपनी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग भी की।
शिकायतकर्ता और कंपनी के प्रतिनिधि संजय दुबे ने बताया की उत्कर्ष गुप्ता की पूर्व में मिली अपराधिक मामलों में संलिप्तता की जानकारी के बाद उसे कंपनी से हटा दिया गया था। लेकिन अब भी वह कंपनी के लेटर हेड और सील का उपयोग करता हुआ पाया गया जिसकी शिकायत नोएडा पुलिस कमिश्नर को दी गई थी जिसके बाद उनके आदेश पर थाना सेक्टर 63 में मुकदमा गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ।