दलित बस्ती मे मिठाई बांटकर कांस्टेबल ने मनाई दीपावली
गाजीपुर बिरनो, दीपावली के पावन पर्व पर भङसर पुलिस चौकी के सिपाहियों ने दलित बस्ती में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
भङसर पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल रमन सिंह, अभिषेक यादव, चंदन सिंह ने लीलापुर दलित बस्ती मे पहुंचकर मिठाई का वितरण कर दीपावली पर्व की खुशियों को साझा किया गया। इस मौके पर कांस्टेबल रमन सिंह ने कहा कि हम अपने परिवार से दूर है लेकिन हमें खुशी है कि हमें आज भी परिवार की तरह खुशियां बांटने का मौका मिला है ।
वही कांस्टेबल अभिषेक यादव और चंदन सिंह ने दीपावली के पर्व पर स्थानीय नागरिकों को आपसी भाईचारा और बिना किसी वाद विवाद के दीपावली पर्व मनाने का आग्रह किया। और लोगों से अपील किया है कि इस अवसर पर कम से कम पटाखों का प्रयोग करें, सावधानी बरतें तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक का पालन करें। दिपावली के अवसर पर कम से कम पटाखे जलाये। पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ बड़े अवश्य रहें। अपील किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि ग्रीन पटाखे जलाये जाए। अपने को सुरक्षित रखकर दीपावली के पर्व को परम्परागत ढंग एवं हर्षोंल्लास के साथ मनायें।


