पंखे पर लटकती मिली युवती का शव, 5 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

पंखे पर लटकती मिली युवती का शव, 5 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

रेवतीपुर । सुहवल थाना अन्तर्गत ढढनी रणवीर राय में बीती रात  विवाहिता अमृता यादव पत्नी लालबहादुर उम्र करीब 27 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में कमरें में पखें‌ के हुंक में साडी के सहारे लटकता मिलने से हडकंम्प मच गया,आननफानन में ससुराल वालों ने उसे नीचे उतार ससुरालजनों ने इसकी सूचबा  पुलिस व  मायके वालों को दिया, अमृता की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वालों में‌ कोहराम मच गया।सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड इकठ्ठा हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया ।गया,मृतिका के भाई सतिश यादव ने पति ,सास,देवर सहित पांच लोगों के  खिलाफ दिए गये  तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामलें‌ की छानबीन में जुट गई ।फरार लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है,बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।मृतिका के भाई जो सुहवल थाना क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी सतीश यादव ने बताया कि उसकी बहन अमृता की शादी 6 मार्च 2016 को ढढनी रणवीर राय के लालबहादुर से हुई थी।पुलिस को दिए तहरीर में भाई ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन से  एक लाख की डिमांड कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था,बताया कि उसकी बहन की मां से घटना के एक दिन पहले शुक्रवार की दोपहर में फोन से बात हुई थी ।जिसमें उसने बताया था कि ससुराल वाले पैसे की डिमांड पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।मुझे आकर यहाँ से गाँव ले चलिए जिसपर मां ने कहा घबराओ मत सब ठीक हो जायेगा,एक दो दिन में भाई जायेगा ।मालूम हो कि मृतक महिला का एक चार वर्षीय पुत्र लकी है जो अपनी  मां की मौत से अनजान उसे खोज रहा है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। भाई के द्वारा मिले तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू जर दिया गया है।