हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव 'Peacetopia'
नोएडा। असीसी कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में 26 नवंबर 2025 को प्राइमरी के छात्रों द्वारा वार्षिकोत्सव 'Peacetopia' बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल बैंड की मधुरम ध्वनि के साथ मुख्य अतिथि कुलदीप पांडे (लेफ्टिनेंट कमांडर भारतीय नौसेना) और फादर जॉन रोशन परेरा का स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ स्कूल प्रधानाचार्या सिस्टर ज्योति जोसफ एवं स्कूल प्रबंधक सिस्टर शीबा, उप प्रधानाचार्या सिस्टर सजीवा, प्राइमरी इंचार्ज सिस्टर मरिया फ्रांसिस, प्री प्राइमरी इंचार्ज सिस्टर क्लेरलिट, अध्यापक गण एवं विद्यार्थियों के द्वारा किया गया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता असीसी शैक्षिक संस्था अध्यक्ष सिस्टर एंजेल ग्रेस ने की।

मुख्य अतिथि एवं पूर्व छात्र असीसी कॉन्वेंट स्कूल कुलदीप पांडे ने अपने ओज पूर्ण भाषण से प्रांगण में बैठे सभी छात्र और उनके परिजनों का मन मोह लिया।

प्राइमरी इंचार्ज सिस्टर मरिया फ्रांसिस ने बताया कि वार्षिकोत्सव का शीर्षक शांति, सद्भाव और समानता पर आधारित था, जिसको छात्रों ने मनमोहक कार्यक्रमों के द्वारा प्रस्तुत किया जिसमें आपसी सद्भाव के साथ मिलकर रहना और सभी व्यक्तियों को समान अवसर और अधिकार देने जैसे अनमोल संदेश दिए गए, जिसमें उपस्थित सभी दर्शक कहीं गुम से हो गए। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों भी साझा की गई।


