नारी अपने सद्गुणों का विकास कर संपूर्ण समाज को जागृत कर सकती है - रेखा चुडासमा

नारी अपने सद्गुणों का विकास कर संपूर्ण समाज को जागृत कर सकती है - रेखा चुडासमा

नोएडा। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता रेखा चूड़ासमा, अध्यक्षा श्रीमती प्रीति दादू , व डॉ कविता रस्तोगी (प्रधानाचार्या ) एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मोनिका चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया तथा सरस्वती माता की संस्कृत वन्दना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात् कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नीतू सिंह (भा.दे.स०वि०म०, नोएडा) द्वारा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया गया ।

डॉ कविता रस्तोगी द्वारा “सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की गयी । जिसमें उन्होंने बताया कि नारी केवल एकमात्र व्यक्ति नहीं अपितु संपूर्ण चेतना है । उन्होंने श्रीमद् भगवत गीता में वर्णित नारी की सप्त शक्ति कीर्ति, श्री, वाक् ,स्मृति ,मेधा, धृति और क्षमा पर विस्तार से विषय रखा।। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती सरिता घोष  के द्वारा किया गया।  

मुख्य वक्ता सुश्री रेखा चुडासमा (अखिल भारतीय बालिका शिक्षा की संयोजिका, अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं NEP टास्क फ़ोर्स की सदस्या) द्वारा कुटुंब प्रबोधिनी तथा पर्यावरण विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी उन्होंने कहा कि नारी अपने सद्गुणों का विकास कर संपूर्ण समाज को जागृत कर सकती है तथा संपूर्ण विश्व का विकास कर सकती है। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का ज्ञानवर्धन किया।

विद्यालय की आचार्या डॉ नीतू सिंह ने  प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का उत्साह वर्धन किया तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सफल रही महिलाओं को पुरस्कृत भी किया  गया । इसके पश्चात प्रेरणादायी महिलाओं की वेशभूषा में उन्हीं के द्वारा दिए गए संदेश की बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुति की गयी । इस कार्यक्रम में समाज में विशेष योगदान देने वाली माताओं का सम्मान किया गया । जिसमें स्मिता चौधरी जी फाउंडर (फाउंडर  एंड स्माइसेंसेस कैंडल), विमला पाटनी (ज्वाइंट वुमेन्स प्रोग्राम एण्ड प्रोजेक्ट की प्रमुख) , अल्पना तोमर ( हिंदू एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं क्षत्रिय महासभा की महासचिव) , श्रीमती राज शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्या बालिका विद्या मंदिर सेक्टर 31नोएडा ), श्रीमती प्रतिमा जी प्रबंध समिति सदस्या ।

मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका चौहान ने पर्यावरण से संबंधित विषय रखा। इसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति दादू जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि जनों का तथा उपस्थित सभी माताओं का आभार व्यक्त किया गया।  

कार्यक्रम के अंत में आचार्या पूनम माथुर द्वारा सभी अतिथि माताओं को उनका संकल्प याद दिलाया गया | इस कार्यक्रम में मेरठ के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, प्रांत मंत्री एवं विद्यालय के प्रबंधक राम वरुण सिंह, प्रदेश निरीक्षक विशोक कुमार एवं भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर नोएडा के प्रधानाचार्य सोमगिरी भी उपस्थित रहे |

विद्यालय से पारुल त्यागी, श्रीमती स्वल्पा (बालिका शिक्षा), सरिता भारती ( सज्जा), प्रेरणा त्रिवेदी व श्रीमती  कीर्ति (सांस्कृतिक कार्यक्रम), अंशु पवार (फोटोग्राफी), रौशनी, स्वाति एवं वर्तिका (कार्यालय) भी उपस्थित रहीं | कार्यक्रम के अंत में सभी माता व बहनों को श्रीमद्भागवत गीता उपहार स्वरुप भेंट की गयी | कार्यक्रम में कुल 650 माताओं -बहनों ने भाग लिया | इस प्रकार विद्यालय की सभी आचार्याओं के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा।