शिक्षा माफिया पर एक बार फिर प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही

गाजीपुर । पुलिस प्रशासन ने शिक्षा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस प्रशासन ने शिक्षा माफिया राजेन्द्र कुशवाहा की 2.65 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस प्रशासन ने शिक्षा माफिया के पूर्व में कुर्क किये गए आईटीआई कालेज की बिल्डिंग की जमीन आज कुर्क किया है।सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श गांव स्थित इस जमीन को पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्क किया है। प्रदेश भर में माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने गाजीपुर पुलिस की आख्या पर दिए आदेश के तहत आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत शिक्षा माफिया राजेन्द्र कुशवाहा की सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श बाजार स्थित भूमि को कुर्क किया गया। सीओ गौरव कुमार ने बताया कि कुर्क की गई जमीन की अनुमति कीमत लगभग 2 करोड़ 65 लाख रुपये है। कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बाकायदा डुगडुगी बजा कर कुर्की की कार्यवाही की गई। मालूम हो कि इससे पहले भी नकल माफिया पारस कुशवाहा गैंग की लगभग 27 करोड़ 81 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्ग किया जा चुका है। दरअसल, पूरा मामला 2016 के मुकदमे से जुड़ा है। पारस कुशवाहा और उसके भाइयों का कॉलेज था और यहां आयोजित एक परीक्षा में एसटीएफ के द्वारा सामूहिक नकल करने का मामला पकड़ा गया था। जिसमें एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा उसी मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।