मुख्तार अंसारी पर प्रशासन ने फिर किया कार्यवाही ,लाखों की भू संपत्ति कुर्क

मुख्तार अंसारी पर प्रशासन ने फिर किया कार्यवाही ,लाखों की भू संपत्ति कुर्क

गाजीपुर। आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के खिलाफ लगातार प्रशासन की भृकुटी तनी हुई है। वह आएदिन माफिया मुख्तार के नाते-रिश्तेदारों के साथ ही गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के जफरपुरा में स्थित मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी की लाखों की अचल भू-सम्पत्ति को प्रशासन ने मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि माफिया राज को खत्म करने के लिए और अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने के लिए लगातार गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पतियां कुर्की कराई जा रही है। विगत कुछ दिनों में लोगों की लगभग 22 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क कराई जा चुकी है। मुख्तार अंसारी गैंग की लगभग 19 करोड़ की सम्पत्ति को हम लोगों ने पिछले महीने कुर्क किया है। इसी क्रम में आज इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई की गई जफरपुरा में स्थित अंचल भू-सम्पत्ति को जिलाधिकारी के निर्देश पर धारा 14 (1) के अंतर्गत मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कुर्क सम्पत्ति की कीमत 50 लाख से अधिक है। गैंग से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान सीओ बीएस सिंह, उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, करीमु्दीनपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव, बरेसर एसओ गजेंद्र राय सहित बड़ी संख्या पुलिस कर्मी मौजूद रहे।