ग्राम प्रधान संगठन ने लेखपाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, नायब तहसीलदार ने किया खुली बैठक

ग्राम प्रधान संगठन ने लेखपाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, नायब तहसीलदार ने किया खुली बैठक

गाजीपुर बिरनो ब्लॉक अन्तर्गत भङसर गांव मे पंचायत भवन पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला महासचिव विनोद गुप्ता के द्वारा पुर्व मे जिला अधिकारी को बताया गया था कि भङसर, शहाबुद्दीनपुर, माधवपुर मिश्रौली व पिरथीपुर में तैनात लेखपाल अमोद कुमार सिंह जमीन की पैमाइश व वरासत के नाम पर पैसे की मांग करते हैं युवाओं के निवास जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर परेशान करते हैं इस मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर राहुल सिंह नायब तहसीलदार आज मौके पर भङसर पंचायत भवन पर पहुंचे और खुली बैठक कर मामले की सच्चाई को जानने का प्रयास किया इस मौके पर शिकायतकर्ता और उनकी समस्याओं को जाना और मौजूद लेखपाल अमोद कुमार सिंह से बीच-बीच में कारण जानने की कोशिश करते रहे इस मौके पर माधवपुर मिश्रौली के प्रधान प्रतिनिधि प्रताप नारायण मिश्र ने नायब तहसीलदार को अवगत कराते हुए बताया कि गांव मे एक आम रास्ता पर एक दबंग द्वारा रास्ता अवरुद्ध किए जाने के विषय में जनपद के समस्त अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी इस आम रास्ता की समस्या का निदान नहीं हो पाया। 

 लोगों ने ग्राम प्रधान पर भी आरोप लगाते हुए बताया कि लेखपाल द्वारा पैमाइश के जाने के बाद भी मिट्टी डालने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा आनाकानी किया जा रहा है इस पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ लेखपाल संबंधित समस्याओं को ही अवगत कराएं इस बैठक में नायब तहसीलदार द्वारा मौजूद लोगों से हाथ उठाकर के कार्यों से संतुष्टि जानने का प्रयास किया जिसमें असंतुष्ट लोगों की संख्या लगभग 200 लोगों की रही वही संतुष्ट लोगों की संख्या मात्र 20 ही रहा इस मौके पर नायब तहसीलदार ने कहा कि शिकायत कर्ताओं के द्वारा की गई शिकायत प्राप्त की गई है इसकी आख्या उच्च अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लालचंद राम ,सुरेश राम, धर्मेंद्र राय ,

शहाबुद्दीन पुर ग्राम प्रधान अब्दुल मन्नान, पिरथीपुर ग्राम प्रधान नागेंद्र कुशवाहा , माधवपुर मिश्रौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रताप नारायन मिश्र,

स्थानीय लेखपाल आमोद कुमार सिंह, व बिरनो थाना के उपनिरीक्षक की लेखपाल 

सहित हमराही मौजूद रहे। 

वही इस खुली बैठक मे बहुत ज्यादा इस इस बात की चर्चा रहा की एसा पहली बार एसा पहली बार हुआ है

जब लोगों मे लेखपाल के विरूद्ध दिखाई दे रह

वही लेखपाल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने पर प्रधान संगठन ने धरना और प्रदर्शन की बात कहा