माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या सनसनी

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या सनसनी

प्रयागराज  माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की खबर प्रयागराज से बहुत तेजी से आ रही है इस खबर पर नजर बनाए हुए हैं पल-पल की खबरें आपको प्रकाशित की जाएंगी।

खबर है कि शनिवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल करा कर बाहर निकलते वक्त माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ पर अज्ञात तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी इसमें माफिया की को उसके भाई अशरफ को गोली भी लगी है खबर है कि गोली लगने से दोनों की मौत हो चुकी है। खबर मिल रही है कि धूमनगंज इलाके में यूपी पुलिस के साथ गया था माफिया अतीक अहमद।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि हत्या में शामिल दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है माफिया अतीक अहमद के सिर पर और भाई अशरफ के सीने में लगी है गोली ताबड़तोड़ 10 राउंड चली है गोलियां हमलावर पुलिस के बीच में अचानक आकर माफिया अतीक अहमद के कनपटी पर सट्टा कर मार दी गोली।

100 से ज्यादा मामले दर्ज थे माफिया अतीक अहमद पर कई हत्याओं और धमकियों का भी मुकदमा दर्ज था माफिया अतीक अहमद पर ।

हत्या के बाद कुछ ही देर में पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के फुले पांव।

सवाल यह भी उठता है कि इतनी देर रात माफिया को आखिर कितनी सुरक्षा के बीच लेकर जाया जा रहा था माफिया की हत्या या फिर कुछ और। बेखौफ बदमाशों ने दिया है घटना को अंजाम ।

हत्या से पहले मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गुड्डू मुस्लिम का नाम लेकर कुछ बोलने वाला था माफिया  इससे पहले ही हमलावरों ने कर दी गोली मारकर हत्या।

खबर आ रही है कि अतीक और अशरफ की हत्या करने के बाद हमलावरों ने की नारेबाजी।

माफिया अतीक अहमद की हत्या और उसके भाई की हत्या के बाद अपराध का अंत हुआ प्रयागराज में लेकिन सवाल यह है कि हमलावरों ने किसके इशारे पर की है यह हत्या मीडिया के कैमरे के सामने और पुलिस सुरक्षा के बीच चर्चित माफिया अतीक अहमद उसके भाई की हत्या सवालों के घेरे में। मीडिया के भेष में आए हमलावरों ने कर दी माफिया अतिक अहमद की हत्या, हत्या करने के बाद हमलावरों ने किया आत्मसमर्पण