राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान प्रदेश ने राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह किया आयोजित

राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान प्रदेश ने राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह किया आयोजित

राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राजस्थान प्रदेश द्वारा 25 सितंबर 2022 अर्जुन पैलेस मैरिज होम में राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया 

मुख्य अतिथि डॉ.लोकेश प्रजापति उपाध्यक्ष (केन्द्रीय राज्य मंत्री) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत की उसके  बाद आए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।

केदार प्रसाद प्रजापति अतिरिक्त महानिदेशक, पवर्तन निदेशालय भारत सरकार, मनमोहन एईएन ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कैसे पाये उच्च स्थान और कैसे करें पढ़ाई के सम्बन्धी मोटीवेशन किया। उसके बाद 10 वीं के प्रतिभाओं का फिर 12 वीं के प्रतिभाओं का उसके बाद स्नातक व स्नातकोत्तर के प्रतिभओं नीट,आईआईटी, एमबीबीएस, उत्कष्ट में कवियों, खेलकूद, न्यू ज्योनिंग केन्द्र सरकार व राज्य सरकार में, रक्तदाताओं आदि विभिन्न प्रतिभाओं सहित लगभग 410 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, शील्ड, बैग, मैडल 500 रूपये नकद प्रदान किये गये।

डॉ सुरेश प्रजापति को गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल से डॉक्टरेट मानद उपाधि मिलने पर डॉ लोकेश प्रजापति उपाध्यक्ष(केंद्रीय राज्य मंत्री) राष्ट्रीय पिछड़ा बर्ग आयोग भारत सरकार, सहित सभी ने प्रतीक चिन्ह , समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के मुख्य अतथि डॉ. लोकेश प्रजापति उपाध्यक्ष (केन्द्र राज्य मंत्री) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, भारत सरकार ने कहा कि शिक्षा व राजनीति से होगा प्रजापति समाज में विकास। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे समाज में एकता भी आती है और प्रतिभाशालियों बच्चों को प्रोत्साहन भी मिलता है। प्रजापति समाज के सभी संगठनों को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ ने आमंत्रित कर एकता की नई मुहिम चालू की है इससे समाज में एकता की भावना जाग्रत होगी और राजनीतिक क्षेत्र में प्रजापति समाज को ओहदा भी प्राप्त हो सकता है क्योंकि जब तक हम एक नहीं होगें राजनीतिक में आगे नहीं बढ सकते ।

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसिंह अजीजपुर, प्रदेश अध्यक्ष बत्तीलाल फुलवाड़ा, प्रदेश मुख्य महासचिव अमर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरण चन्द शेखपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम खेड़ली, प्रदेश सचिव पूरण ढण्ड, प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार लालसोट, प्रदेश संगठन मंत्री बनी सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पार्षद, युवा प्रदेश महासचिव अंकित प्रजापति, जिला संयोजक गोपाल टोकसी, केदार प्रजापति, करौली जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गांवड़ी, युवा जिला अध्यक्ष राकेश प्रजापति, युवा मिडिया प्रभारी पुरूषोत्तम प्रजापति, तहसील अध्यक्ष गजानंद प्रजापति आदि सहित समाज के काफी संख्या में समाजबन्धु उपस्थित रहें। मंच का संचालन अमर सिंह सलावद ने किया। प्रदेश अध्यक्ष बत्तीलाल फुलवाड़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।