निरज ने जनपद का नाम किया रोशन

निरज ने जनपद का नाम किया रोशन

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओड़राई निवासी नीरज विश्वकर्मा पुत्र रामराज विश्वकर्मा ने 7 सितम्बर से 11 सितम्बर,2022 तक सत्येन्द्र कुमार सूटिंग अकादमी, दादरी गौतम बुद्धनगर मे आयोजित 18 वीं प्री उत्तर प्रदेश राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सीनियर वर्ग पुरूष व्यक्तिगत स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान,परिवार का सम्मान बढाया है। वाराणसी के एक्सीस बैंक की रामकटोरा शाखा मे नौकरी करने वाले नीरज विश्वकर्मा बनारस शूटिंग अकादमी के कोच विशाल विश्वकर्मा तथा आशीष विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन मे निशानेबाजी की शिक्षा ग्रहण करते है।

नीरज विश्वकर्मा के आलावा बनारस शूटिंग अकादमी के अन्य निशानेबाज प्रतियोगी खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग मे कुल 4 स्वर्ण,1रजत तथा 2 कांस्य पदक जीतकर आगामी 17 सितम्बर से 24 सितम्बर तक दिल्ली मे होने वाली राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए अहर्ता प्राप्त कर लिया है।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज राहुल पुनिया ने विजेता नीरज विश्वकर्मा को पदक पहनाकर सम्मानित किया और राज्य राइफल संघ के महासचिव जी एस सिंह ने विजेता और कोच विशाल विश्वकर्मा और आशीष विश्वकर्मा को आगामी प्रतियोगितायों के लिए शुभकामना दी