बीमार व्यक्ति को चिकित्सा के लिए भिजवाया 'अपना घर आश्रम' दिल्ली

बीमार व्यक्ति को चिकित्सा के लिए भिजवाया 'अपना घर आश्रम' दिल्ली

नोएडा। अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान की टीम ने एक बीमार व्यक्ति को चिकित्सा के लिए अपना घर आश्रम दिल्ली भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान टीम को दोपहर में लगभग 4:00 बजे बजे शालिनी पाठक के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 107 प्रतीक के सामने के सामने एक व्यक्ति जो चार दिन से उस स्थान पर बैठा हुआ है जिनके पैर में भयानक तरीके से कीड़े पड़े हुए हैं और बीमार हालत में पडा हुआ है जिसकी उम्र करीब 60 साल है और अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ हैं, सूचना मिलने के तुरंत बाद संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी किरण त्यागी ने सेक्टर 34 अपना घर आश्रम में सोनिया भारद्वाज और गुरुदेव नानू राम जिंदल से से संपर्क किया और अपना घर टीम दिल्ली से नोएडा पहुंची और साथ में जिला महामंत्री सरजीत खारी , जिला उपाध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह, विपिन चौधरी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ समस्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से सेक्टर 39 थाने मे जीडी में अपडेट कराने के बाद  जिला अस्पताल सेक्टर 39 मेडिकल परीक्षण कराया और अपना घर की एम्बुलेंस से अपना घर आश्रम दिल्ली भिजवाया।
पुलिस प्रशासन और सोनिया भारद्वाज, गुरुदेव नानू राम जिंदल और , जिला अध्यक्ष किरन त्यागी एवं जिला महामंत्री सरजीत खारी, उपाध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह एवं समस्त टीम ने पर सहयोग दिया।