शहीद निरंजन राजभर का मना 20 वां शहादत दिवस
गाजीपुर बिरनो। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के धामकुंड श्रीनगर में तीन जनवरी 2004 को देश की रक्षा में शहीद पुलिस मेडल से मरणोपरांत सम्मानित सीमा सुरक्षा बल के जवान निरंजन राजभर के 20वें शहादत दिवस पर ब्लाक परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने कहा कि

गाजीपुर बलिदानियों की धरती है। पूरे देश को यहां की मिट्टी पर गर्व है। किसी के शहादत के नाम पर कुछ मांगना उस शहीद का अपमान है। उन्होंने कहा कि हमारा उत्पीड़न और हमारे ऊपर अत्याचार न हो इसके लिए हमें किसी को मौका नहीं देना चाहिए। उन्होंने शहीद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। शहीद की पत्नी किस्मती देवी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद के शहादत दिवस पर ब्लाक मुख्यालय से नदारद रहे खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय वही कार्यक्रम मंच पर ब्लाक के कर्मचारी एक भी नही दिखे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री प्रभुनाथ चौहान, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, पूर्व राज्य मंत्री रमाशंकर राजभर, पूर्व प्रधान आकाश राजभर, भाजपा नेता मन्नू राजभर, अनिल राजभर, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप यादव, विनोद गुप्ता, विजय नारायण चौहान, समाजसेवी बबलू प्रजापति, अजीत सिंह, मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयोजक कैलाश राजभर, रामकरन सिपाही ने आये हुए सभी सम्मानितो का आभार प्रकट किया।


