सवा 5 करोड़ की लागत से बने सड़क का अफजाल अंसारी ने किया लोकार्पण

सवा  5 करोड़ की लागत से बने सड़क का अफजाल अंसारी ने किया लोकार्पण

गाजीपुर  बिरनो - विधानसभा जंगीपुर के बद्धुपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सवा पांच करोड़ रुपए की लागत से बनी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकार्पण गुरुवार को सांसद अफजाल अंसारी ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया इस मौके पर एक सभा का भी आयोजन किया गया। गोविंदपुर से बद्धुपुर पंप कैनाल तक बनी 8.63 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क पर कुल सवा पांच करोड़ रुपए का लागत आया है । पहले इस सड़क की चौड़ाई तीन मीटर था जिसे बढ़ाकर पौने चार मीटर किया गया है। सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि जनपद के सातों विधानसभा के अंतर्गत कुल 250 किलोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमें आज तक 100 किलोमीटर तक की सड़क का लोकार्पण किया जा रहा है। शेष सड़कों के लिए टेंडर डाला जा चुका है जल्द ही निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर विभाग के एक्सईएन जेपी यादव, एई महेश यादव तथा जेई राहुल राय मौजूद थे। लोकार्पण के बाद जन सभा को संबोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि देश में महंगाई व भ्रष्टाचार चरम पर है। गैस

सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, की कीमतें कई गुना बढ़ गई। लेकिन सरकार विकास के बात करती है। बिजली की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हैं। गरीबों को फ्री में बिजली देने के नाम पर मीटर लगा कर बिल भेजा जा रहा है। हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया था। लेकिन बेरोजगारी चरम पर है। वर्तमान सरकार ने एयर इंडिया को टाटा को बेच दिया। कुछ ट्रेन को भी प्राईवेट हाथों में बेच दिया गया । लखनऊ, गुवाहाटी तथा केरल का एयरपोर्ट भी प्राइवेट हाथों में बेचा गया। बिजली भी प्राइवेट करने पर सरकार काम कर रही है। आखिर क्या बचेगा देश में। उन्होंने जिले में भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए योगी जी पर चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव से पहले सबसे ज्यादा बुलडोजर गाजीपुर में चला था फिर भी जनता ने योगी जी को जो

परिणाम दिया वह सबके सामने है। उन्होंने बसपा सांसद होते हुए भी सपा कार्यकर्ताओं के साथ के बारे में बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा बसपा के गठबंधन पर चुनाव लड़ा गया था। सिंबल बसपा का था वह आज भी बसपा के साथ हैं। कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी जनता है अगर जनता कहेगी तो चुनाव 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा। हौसला है एक चुनाव लड़ने का अगर जनता कहेगी तभी चुनाव लडूंगा। अगर बीजेपी से कोई कैंडिडेट घोषित है तो बताइए बीजेपी कैंडिडेट तलाश कर रही है। इस मौके पर जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, पूर्व राज्यमंत्री रमाशंकर राजभर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू यादव, मकसूदन पाण्डेय, वंशी यादव, परमेश्वर यादव, संतोष यादव, आकाश राजभर, भरत यादव, डीएम यादव, गुड्डू राजभर, राम आलम सिंह मधुर, रामसेवक राजभर, अन्य लोग थे।