पवन राज सिंह अंतरराष्ट्रीय चैंबर आफ मीडिया व इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सदस्य मनोनीत

पवन राज सिंह अंतरराष्ट्रीय चैंबर आफ मीडिया व इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सदस्य मनोनीत

विशेष संवाददाता | नोएडा

गौतमबुद्धगर के वरिष्ठ पत्रकारों में अपनी निर्भीकता, सादगी और मृदुभाषिता के अलग पहचान रखने वाले पवन राज सिंह को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. वरिष्ठ पत्रकार पवन राज सिंह को इस बार अंतरराष्ट्रीय चैंबर आफ मीडिया एवं इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री द्वारा अपनी प्रिंट मीडिया कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है. इस संदर्भ मेें नोएडा फिल्म सिटी स्थित मारवाह स्टूडियो में अंतरराष्ट्रीय चैंबर आफ मीडिया एवं इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चेयरमैन डॉ संदीप मारवाह द्वारा मनोनयन पत्र प्रदान किया गया।

आईसीएमईआई के चेयरमैन डॉ संदीप मारवाह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार पवन राज सिंह विगत 16 वर्षों से भी अधिक समय से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं, जिनके द्वारा कई समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं का सफल संपादन एवं संचालन किया गया है, इनकी पत्रकारिता से हमेशा समाज के कई तबकों को लाभ मिलता रहा है. साथ ही पवन राज सिंह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार भी हैं ऐसे में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। 

वही इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पवन राज सिंह ने कहा कि यह दायित्व मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मैं आगे भी इसी प्रकार पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज कल्याण हेतू अपना योगदान देता रहूंगा.