साईं मंदिर का भव्य स्थापना दिवस 23 नवंबर को, 3 दिसंबर को नोएडा आएगी साईं चरण पादुका

साईं मंदिर का भव्य स्थापना दिवस 23 नवंबर को, 3 दिसंबर को नोएडा आएगी साईं चरण पादुका

नोएडा। सेक्टर 40 स्थित साईं मंदिर परिसर में मंदिर के स्थापना दिवस समारोह एवं शिर्डी साई बाबा संस्थान से साई बाबा की स्वयं पादित पवित्र चरण पादुका के भव्य आगमन से संबंधित तैयारियों एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा कराने हेतु एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

श्री साई समिति के महासचिव देव राज गोयल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह दो दिनों तक अत्यंत भक्तिभाव, गरिमा एवं पारंपरिक रीति से आयोजित किया जाएगा। पहले दिन 22 नवंबर 2025 को मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना प्रातः 9:30 बजे हवन-पूजन होगा उसके बाद दोहावली पाठ एवं साई भजन संध्या होगी। वहीं दूसरे दिन 23 नवंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से लगभग 200 भक्तजनों तथा पुलिस प्रशासन के साथ ढोल-नगाड़ों और बाजों के साथ साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जो नोएडा के विभिन्न सेक्टरों से होकर गुज़रेगी। मार्ग में 20 स्थानों पर भक्तों द्वारा बाबा की आरती एवं जलपान की व्यवस्था की गई है। साथ ही विभिन्न स्तथानों पर शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए बच्चों द्वारा डांडिया (नृत्य प्रस्तुति) प्रस्तुत की जाएगी। सायं 6:30 बजे पालकी, पुनः मंदिर में वापस पहुंचेगी।

03 दिसंबर 2025 - बाबा की स्वयं पहनी हुई पवित्र चरण पादुका का दिव्य आगमन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बताते हुए महासचिव देव राज गोयल ने कहा कि 3 दिसंबर 2025 को शिर्डी साई बाबा संस्थान शिर्डी से बाबा की स्वयं द्वारा पहनी गई पवित्र चरण पादुका पहली बार नोएडा- एनसीआर में हमारे मंदिर में पधार रही हैं। 

पूरा मंदिर परिसर भव्य सजावट से आलोकित किया जाएगा, बाबा की चरण पादुका के दर्शन सभी के लिए उपलब्ध रहेंगे और सारा दिन भंडारा (प्रसाद) का आयोजन रहेगा। प्रातः 8:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगातार भक्ति कार्यक्रम एवं भजन संध्याका आयोजन किया जाएगा जिसमे मुख्य भजन कलाकार आर के शर्मा (फरीदाबाद), पारस जैन जी (शिर्डी), जॉनी सूफी, सूफी ब्रदर्स हमसर हयात ये सभी सुप्रसिद्ध कलाकार भक्तिमय गीतों एवं भजनों के माध्यम से वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक और दिव्य बनाएंगे।

कोषाध्यक्ष बृज लाल गर्ग ने सभी भक्तों एवं नागरिकों से निवेदन किया कि इस दिव्य यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर बाबा का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करें।

प्रेस वार्ता में समिति की सह सचिव रेनू फोतेदार, सदस्य सुनील भान्, सदस्य ए. एम. त्रिपाठी उपस्थित रहे।