एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में 110 मीटर के लंबे तिरंगे के साथ निकला यात्रा

एसटीएस इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में  110 मीटर के लंबे तिरंगे के साथ निकला यात्रा

गाजीपुर मरदह एस टी एस इंटरनेशनल स्कूल में आजादी के 75वें पावन वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और देश की उपलब्धियों को याद करते हुए विद्यालय की प्रबंधक प्रतिष्ठा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों के साथ 110 मिटर की तिरंगा यात्रा को रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा एसटीएस इण्टर नेशनल स्कूल कबीरपुर से प्रारंभ होकर नरवर, मरदह बाजार, नोनरा, जागोपुर होते हुए एस टी एस इंटरनेशनल स्कूल पर जाकर इस यात्रा का समापन किया गया साथ ही छात्र छात्राओं ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया

ईस मौके पर विद्यालय प्रबंधक प्रतिष्ठा सिंह ने कहा कि हमारा भारत देश विविधता में एकता के लिए प्रसिद्ध है। आजादी के संर्घष में देश की वीर सपूतों ने कई घटनाओं का सामना किया। लम्बी लड़ाई के बाद हमें आजादी मिली। आज हम स्वतंत्र हैं, और आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारा देश प्रोद्योगिकी, शिक्षा, खेल, वित्त और अलग-अलग अन्य क्षेत्रों में बहुत तेजी से विकास कर रहा है हमें स्वतंत्र भारत के नागरिक होने पर गर्व है। हम सभी उन स्वतंत्रता सेनानियों के आभारी हैं जिन्होंने अपने देश की आजादी में अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इस तिरंगा यात्रा प्रमोद सिंह अमित वर्मा रजनीश सिंह सूर्यजीत भारद्वाज निशांत गौतम ज्योत्सना सिंह शिवानी सिंह मधु पांडेय के साथ समस्त छात्र-छात्राएं भी मौजूद रही