तीन बच्चों की हत्यारी मां को पुलिस ने भेजा जेल

तीन बच्चों की हत्यारी मां को पुलिस ने भेजा जेल

रेवतीपुर (गाजीपुर): सुहवल थाना के गांव ढढ़नी के भानमल राय में पति से मोबाइल पर झगड़ा करने के बाद अपने तीन बच्चों हिमांशु, पीयूष उर्फ प्रियांशु व पुत्री सुप्रिया को चाय में जहर देकर मारने वाली मां सुनीता यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया। हत्यारोपी मां के जेल जाते समय उससे मिलने के लिए मायके व ससुराल से कोई नहीं आया। जेल जाते समय वह फफक कर रो पड़ी। पति से खर्चा न मिलने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

सुहवल के ढढनी गांव निवासी सुनीता का विवाह साइत बांध गांव के बालेश्वर यादव से हुआ है। उनके चार बच्चे 10 वर्षीय हिमांशु यादव, आठ वर्षीय पीयूष यादव, पांच वर्षीय सुप्रिया यादव व तीन वर्षीय गोलू थे। बालेश्वर दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। सुनीता सप्ताह भर पहले अपने देवर से विवाद कर बच्चों संग मायके आई थी। स्वतंत्रता दिवस के दिन पति से मोबाइल पर बातचीत के दौरान कुछ विवाद हो गया। इसके बाद उसने सल्फाश की शीशी चाय के साथ तीन बच्चों पीयूष, हिमांशु व सुप्रिया को जहर दे दिया था। अस्पताल ले जाते समय तीनों की मौत हो गई थी।

सुहवल एसओ तारावती यादव ने बताया कि देवर की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया है। उसके बचे छोटे बच्चे को स्वजन अपने साथ रखे हुए हैं। उसे मां के साथ नहीं जाने दिया। उधर, हत्यारोपी मां जेल जाते समय उदास चेहरे लिए सबको देख रही थी। बच्चों की याद आते ही फफक कर रो पड़ी। वह पुलिस से बोली मैं अपने बच्चों को अस्पताल में जाकर देखना चाहती हूं कि उनकी तबीयत कैसी है