अधूरी शिक्षा पूरी कराएगा समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया

नोएडा। सामाजिक उत्थान को समर्पित संस्था ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए ‘सक्षम शिक्षा सेंटर’ का शुभारंभ किया है। योजना के तहत जिन गरीब बच्चों की पढ़ाई आर्थिक तंगी के चलते बीच में छूट गई है या कोरोना महामारी में माता-पिता के निधन हो जाने से अधूरी रह गई है, उन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर तथा प्राइवेट फॉर्म भरवाकर उनकी 10वीं और 12वीं तक की शिक्षा पूर्ण कराई जाएगी। ऐसे बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय महासचिव श्वेता त्यागी ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए इसी नवरात्रि में नोएडा स्थित गेझा के न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल और निठारी स्थित द अर्थ पैराडाइज स्कूल में दो सेंटरों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इन दोनों विद्यालयों में संस्था के द्वारा शुरू किए जा रहे ‘सक्षम शिक्षा सेंटर’ का संचालन क्रमश: श्वेता त्यागी और सुषमा अवाना करेंगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में संस्था द्वारा अन्य जिलों में भी ‘सक्षम शिक्षा सेंटर’ स्थापित किए जाएंगे, जिससे देश के हर गरीब व बेसहारा बच्चे को शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाया जा सके। साथ ही अशिक्षित व बेरोजगार लड़कियों व महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए सिलाई, कटाई, बुनाई, पेंटिंग्स व ब्यूटीशियन की भी कक्षाएं शुरू की जाएंगी।