दिल्ली में एनडीए सरकार चाहिए : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने लॉन्च किया कैम्पेन सॉन्ग

दिल्ली में एनडीए सरकार चाहिए : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने लॉन्च किया कैम्पेन सॉन्ग
दिल्ली विधानसभा चुनाव को ले कर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। तमाम पार्टियाँ एड़ी चोटी एक कर चुनाव प्रचार में जुट गई है। इन पार्टियों द्वारा अपने वोटर्स को एक जुट करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही हैं। इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के तरफ से भी इलेक्शन केम्पेन सांग रिलीज किया गया है। गाने में जेडीयू की तरफ से एनडीए गठबंधन की एकजुटता दिखाई गई है। थीम रखा गया है दिल्ली में एन डी ए सरकार चाहिए। गाने के माध्यम से साफ तौर पर कहा गया है की दिल्ली चुनाव में तीर और कमल के निशान में कोई अंतर नही हैं। तीर ही कमल है और कमल ही तीर है। विपक्षी को जुमलाबाज कह कर संबोधित किया गया साथ ही यमुना की सफाई का मामला भी उठाया गया है। राम मंदिर व बीजेपी के उपलब्धियों सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई कल्याणकारी योजनाओं को का जिक्र कर वोटर को लुभाने के प्रयास किया गया है। 
पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू पार्टी बुराड़ी व संगम विहार से बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ी थी। दोनो ही सीटों पर लगभग 30 प्रतिशत वोट प्राप्त किया था। इस बार के चुनावी दंगल में भी जेडीयू दम खम से साथ कूद चुकी है। बुराड़ी,संगम विहार, किराड़ी,नागलोई जाट,घोंडा,लक्ष्मी नगर,उत्तम नगर,त्रिलोकपुरी,समयपुर बादली, वजीरपुर, कृष्णापुरी,सीमापुरी,पटपड़गंज,नजफगढ़,कोंडली सहित दिल्ली के लगभग 15 सीटों पर बिहारी वोटर्स लगभग निर्णायक भूमिका में है। इसको ध्यान में रखते हुए जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने का फैसला बीजेपी के लिए काफी सहायक सिद्ध हो सकता है। चुनावी गलियारों में सूत्रों से खबर भी तैर रही है कि बीजेपी इस बार कोई रिस्क नही लेना चाहती और जेडीयू को 4 सीटों का ऑफर दे सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही अभी तक बीजेपी ने 11 सीटें बाकी रखी है ताकि जेडीयू से सामंजस्य बिठा कर उनके पसंदीदा सीटों की घोषणा कर सकें। गौरतलब है केंद्र की सरकार वाली भारतीय जनता पार्टी हरियाणा और महाराष्ट्र फतह करने के बाद इस बार दिल्ली के अपने सियासी बनवास को हर हाल में खत्म करना चाहेगी।