वर्ल्ड कप देखने के लिए समाजसेवी का अनोखा पहल
गाज़ीपुर क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भले ही गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन इसका खुमार यहां अपने जनपद में युवाओं में भी हर किसी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए बिरनो थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ( मरदानपुर) में छठ घाट पर भी फाइनल मुकाबला देखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर जानकारी देते हुए रामा प्रिंटिंग प्रेस के प्रोपराइटर और कार्यक्रम के आयोजक विनीत चौहान, गोलू ने बताया कि छठ पर्व होने के कारण ग्राम वासियों और क्षेत्र खेल प्रेमियों में काफी व्यस्तता देखने को मिलेगी इसलिए यह पहल किया गया है कि रविवार को दोपहर 1:00 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच को दिखाने के लिए छठ घाट पर बिग एलईडी टीवी का और बैठने के लिए उच्चतम व्यवस्था की गई है जिससे पूजा के साथ ही मैच का क्रिकेट प्रेमी लुफ्त भी उठायेंगे ।