शहर के सभी प्रतिष्ठित संगठन आए एनईए के समर्थन में

नोएडा।PNI News। नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन व फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व डीडी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन पी सिंह सहित शहर के अन्य संगठन भी नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के समर्थन में आ गए हैं कि प्राधिकरण के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्य जगह पर ना किया जाए इसके संबंध में आज सभी संगठन के लोगों ने नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मुलाकात कर यह मांग उठाई जिस के संबंध में विधायक पंकज सिंह द्वारा सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया। नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने सभी संगठनों का धन्यवाद किया तथा यह बताया गया कि अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के अन्य जगह स्थानांतरण से उनके व उनके परिवार को किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है अतः यह उचित नहीं है एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में चौधरी राजकुमार सिंह अध्यक्ष, महेश चंद महासचिव, धर्मेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, विजेंद्र लोहिया सचिव, प्रमोद यादव सचिव, व कोषाध्यक्ष थान सिंह आदि मौजूद रहे।