नोएडा पंजाबी समाज ने मनाया बैसाखी पर्व
नोएडा। सेक्टर 29 स्थित पंजाबी क्लब में नॉएडा पंजाबी समाज द्वारा वैसाखी पर्व धूम धाम से मनाया गया। दिल्ली के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भांगड़ा, गिद्दा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिससे उपस्थित सभी लोग आनंद से झूमने लगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में करोना वारियर पद्मश्री अवार्ड विजेता जितेंद्र सिंह , डॉ ज्योत सिंह , गौतमबुद्ध नगर के सम्मन्नीय सांसद डॉ महेश शर्मा , नॉएडा से विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर विपिन मल्हन, सूरज वर्मा, एम पी सिंह , राहुल नय्यर , राजन खुराना , नीरू शर्मा, अमरजीत सिंह, संदीप मेंहदीरत्ता डिंपल आनंद, नरेंद्र चोपड़ा सहित नॉएडा पंजाबी समाज के सभी सदस्य मौजूद रहे।