आरडब्ल्यूए-43 नई कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित 

आरडब्ल्यूए-43 नई कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित 

नोएडा। सेक्टर-43 आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का सफल व भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं सांसद ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में करतार तंवर, विधायक छतरपुर (दिल्ली), महेश चौहान, अध्यक्ष, नोएडा महानगर भाजपा, FONRWA के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, डीएस ग्रुप के निदेशक अतुल जैन, रणवीर सिंह एसीपी दिल्ली पुलिस, बादल जी डिप्टी कमिश्नर एमसीडी, धर्मेन्द्र कुमार वाइस चेयरमैन मैक्स समूह भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11:00 बजे ‘मन की बात’ के साथ हुई, जिसके बाद 11:35 बजे दीप प्रज्ज्वलन कर शपथ ग्रहण समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

शपथ ग्रहण करने वाले पदाधिकारी:
दीपक शर्मा – अध्यक्ष, योगेश शर्मा – महासचिव, जगदीश गर्ग – उपाध्यक्ष, चांदनी माथुर – कोषाध्यक्ष, नरेंद्र गुड़ावली – सचिव

अपने संबोधन में महासचिव योगेश शर्मा एवं अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि सेक्टरवासियों ने जो विश्वास नई कार्यकारिणी पर जताया है, हम उस पर पूर्ण रूप से खरे उतरने का संकल्प लेते हैं। हमारा उद्देश्य है कि सेक्टर-43 को नोएडा के उत्कृष्ट सेक्टरों श्रेणी में शामिल किया जाए और आने वाले समय में सेक्टर-43 को शहर के शीर्ष सेक्टरों में स्थान दिलाया जाए।

इस अवसर पर सेक्टर-43 के अनेक सम्मानित निवासी संदीप चौहान, अनुज चौहान, अरुण आहलूवालिया, विशाल कपूर, हर्षिल मित्तल, अनिल गुप्ता, जयप्रकाश, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज नेहरा, सुमित छाब्बरा, शशि चौहान, रोहित शर्मा, संजीव चौहान, डॉ. आशीष दीवान, डॉ. अमित तोमर, डॉ. नीरज बंसल एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, सेक्टर-47 आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष श्रीमती प्रवेश शर्मा ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।