सेक्टर-117 में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड के विरोध में CEO व ACEO से मिला RWA-117 का प्रतिनिधिमंडल

सेक्टर-117 में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड के विरोध में CEO व ACEO से मिला RWA-117 का प्रतिनिधिमंडल

जैसा कि विदित है हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-32 में होर्टीकल्चर वेस्ट/कूडा डंपिंग को बन्द करने का निर्णय लिया है ओर इसे सेक्टर-117 में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है, सेक्टर-117 एक घनत्व जनसंख्या वाला सेक्टर है ओर जिस स्थान पर सेक्टर-117 में ये कूडा डंपिंग किया जाना है वो स्थान सेक्टर-119,120,74 की हाई राइजिंग सोसाइटीज के बिल्कुल नजदीक लगभग  400-500 मीटर के दायरे में बहुत सारी सोसाइटीज आ रही है, जिससे इन सोसाइटीज में रहने वाले लाखों लोग इससे होने वाले दुष्प्रभाव से चिन्तित है, इन सभी विषयों को लेकर आज RWA 117 के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा डा. लोकेश एम जी व होर्टीकल्चर विभाग की प्रमुख अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी से मिलकर इसे किसी अन्य जगह जहां रिहाइश ना हो वहां स्थानांतरित करने हेतु निवेदन किया, आरडब्लूऐ अध्यक्ष कोसिंदर यादव ने डंपिंग यार्ड को लेकर सेक्टर-117 व आस-पास के लोगो में पनप रहे भय,गुस्से एवं इससे उस ऐरिया में होने दुष्प्रभाव को लेकर सभी बिन्दुओं पर विस्तार से बात की

प्रतिनिधिमंडल में शामिल तेजवीर सिंह ने कहा कि ना जाने क्यों हर बार इस प्रकार के कार्यों के लिए प्राधिकरण सेक्टर-117 की ही क्यों चुनता है, पिछले साल सेक्टर-117 में ऐनिमल सेन्टर प्रस्तावित कर दिया था जिसे व्यापार जन विरोध के कारण प्राधिकरण को वापस लेना पडा

निवासी अजय गर्ग ने कहा कि सेक्टर-117 व आस-पास कोई भी खेल मैदान नही है जिसमें बच्चे खेल सके कृपया इस स्थान को खेल मैदान के रूप में डवलप किया जाये यहां रह रहे हजारों-हजार परिवार के बच्चों को नजदीक में खेलने हेतु स्थान उपलब्ध हो सके

सचिव हर्ष मोहन जखमोला ने स्पष्ट रूप से इस ऐरिया के लोगो की जनभावनाओं से अघिकारियों को अवगत करा बता दिया कि अन्य लोगो की तरह हमें भी अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिन्ता है यदि प्राधिकरण इसे यहां से पूर्णतः हस्तांतरित नही करता तो चाहे हमें कितना भी बडा आंदोलन क्यों ना करना पडे हम पीछे हटने वाले नही है, रविवार को संकेतिक रूप से सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च में शामिल हुए लोग तो आंदोलन की शुरूआत भर है, जीवन से बढ़कर कुछ नही है हम सबने यहां इस लिये प्लाट/फ्लैट नही लिया था कि प्राधिकरण हमारे प्लाट के जड में इस प्रकार का डंपिंग यार्ड बनाये

फिलहाल CEO साहब ने अपने अधिनिस्त संबंधित अधिकारियों को होर्टीकल्चर वेस्ट सेक्टर-117 में ना डालने हेतु आदेशित किया व उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि प्राधिकरण आगे से ऐसी व्यवस्था बनाने जा रहा कि जिस भी सेक्टर का होर्टीकल्चर वेस्ट होगा उसे उसी सेक्टर में निष्पादित किया जायेगा।