कपड़े की दुकान से लाखों का माल ले उड़े चोर ,बिरनो पुलिस पर उठे सवाल

कपड़े की दुकान से लाखों का माल ले उड़े चोर ,बिरनो पुलिस पर उठे सवाल

बिरनो थाना क्षेत्र में कई गांव में चोरी लगातार कई घटनाएं होने से लोगों के अंदर दहशत है चोरों के डर से ग्रामीण रात में जाकर पहरा देने को विवश हैं बिरनो पुलिस चोरी की जानकारी होने पर सिर्फ मुकदमा दर्ज कर अपना कर्तव्य पूरा कर ले रही है ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गस्त न करने से चोरी की घटनाएं क्षेत्र में बढ़ रही हैं क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो चुकी है लेकिन बिरनो पुलिस के द्वारा अब तक एक भी चोरियों का पर्दाफाश नहीं किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है बिरनो थाना क्षेत्र के बद्दोपुर नहर के पास सानू वस्त्रालय बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों का सामान समेत 60हजार रूपए

नकदी लेकर फरार हो गए मिली जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार रावत पुत्र सतमी प्रसाद जो बद्दोपुर गांव के निवासी हैं श्रवण बद्दोपुर नहर पर कपड़े की दुकान चलाकर परिवार पालन पोषण करता है बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर सैकड़ों की संख्या में साड़ी समेत अन्य सामान व 60हजार रूपए नगदी लेकर फरार हो गए बगल के दुकानदारों ने देखा कि श्रवण के दुकान का ताला टूटा हुआ है जिसकी सूचना उन्होंने दुकान मालिक श्रवण को दी मौके पर पहुंच श्रवण ने देखा कि दुकान से नगदी समेत सैकड़ों की संख्या में साड़ी गायब देख सन्न रह गया श्रवण के द्वारा बिरनो थाना को लिखित तहरीर दे दी गई है थानाध्यक्ष कृपेद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी जल्दी चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया जाएगा