भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का किया आह्वान

भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का किया आह्वान

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, माऊंटआबू जिला सिरोही राजस्थान के ज्ञानसरोवर कैंपस स्थित हार्मोनी हॉल ऑडिटोरियम में संस्था के Sparc (Spiritual Applications Research Centre) विंग द्वारा आयोजित Spirituality in Research (SIR) कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा उपस्थित रहे। 

मुन्ना कुमार शर्मा ने पारिस्थितिकी, सामाजिक सद्भाव और अध्यात्म के समन्वय से भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ब्रह्माकुमारी संस्था के साथ मिलकर भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुकूल पर्यावरण संरक्षण का कार्य करेगी और भारतीय संस्कृति के गौरव को पुनः वापस लाने का कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा स्पार्क द्वारा चलाये जा रहे विज्ञान और अध्यात्म में समन्वय स्थापित करने के कार्य में पूर्ण सहयोग करेगी।उन्होंने दीप जलाकर कांफ्रेंस का उद्घाटन किया।