विश्व पर्यावरण दिवस पर एचसीएल फाउंडेशन और सैक्टर -27 आरडब्ल्यूए द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पर एचसीएल फाउंडेशन और सैक्टर -27 आरडब्ल्यूए द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम

नोएडा। सेक्टर-27 आर डब्ल्यू ए और एच सी एल फाउंडेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  सेक्टर के  निवासियों और आर डब्ल्यू ए पदाधिकारियों के साथ मिलकर "प्लागिंग-ड्राइव" अभियान चलाया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव गर्ग, महासचिव एम.एल. शर्मा, एस के वर्मा, जी एस चौधरी, एम एल गोगिया, रवि पी, भागमल सिंह, के सी गुप्ता, कनोडिया आदि के साथ महिलाओं तथा एच सी एल फाउंडेशन की प्रतिनिधि मोनिका  ने प्लागिंग-ड्राइव  व स्वच्छता-अभियान के महत्व के बारे में बताया और सभी ने मिलकर अच्छी मात्रा में सूखा कचड़ा एकत्र करने में अपना योगदान दिया।  

एचसीएल फाउंडेशन द्वारा  विश्व पर्यावरण दिवस के दिन के लिए सेक्टर 27 के डी ब्लॉक पार्क तथा डी ब्लॉक मार्केट  में प्लौगिंग-एक्टिविटी की गई। जिसमें लगभग 15 किलो कचरा लोगों के द्वारा एकत्रित किया गया। 

कार्यक्रम में आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियो, निवासियों आदि ने उत्साह के साथ भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।