कोलेजियम ऑफ सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित
नोएडा के सबसे बड़े वरिष्ठ नागरिकों की संस्था कोलेजियम ऑफ सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित किए गए। सभी 16 एक्जीक्यूटिव मेंबर्स निर्विरोध विजय घोषित किए गए। निर्विरोध चुने गए सभी 16 नए एक्जीक्यूटिव मेंबर्स ने सर्वसम्मति से एच सी मल्होत्रा को अध्यक्ष, बी एस सिंधु को महासचिव, मनोज केसरी, सुधीर पूरी एवं पी एल कपूर को वाइस प्रेसिडेंट, एस एस शर्मा को कोषाध्यक्ष, के के कोहली को संयुक्त सचिव एवं गोपाल तिवारी को संयुक्त कोषाध्यक्ष का चुनाव किया।
चुनाव के परिणाम संस्था के मुख्य पैटर्न श्री आर के खोसला जी जो क्लब 26 के प्रेसिडेंट भी हैं और श्री गोविंद शर्मा जी जो RWCS सेक्टर 26 के प्रेसिडेंट है की उपस्थिति में घोषित किए गए
श्री एच सी मल्होत्रा और बी एस सिंधु की टीम लगातार दूसरी बार निर्विरोध चुने गए हैं।
मनोज केसरी वर्तमान में क्लब 26 के भी कोषाध्यक्ष हैं और पूर्व में RWA 26 के कोषाध्यक्ष और FONRWA के संयुक्त कोषाध्यक थे।


