हिंदू जनजागृति समिति की ओर से भोजन वितरण का उपक्रम संपन्न
दिल्ली। हिंदू जनजागृति समिति समाज सहायता और राष्ट्ररक्षण हेतु कार्यरत है। समाज हित के कार्य स्वरूप समिति सामूहिक मंदिर स्वच्छता, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, अन्नदान, गरीबों को कपडे और बहियों का वितरण, बाढ पीडितों की सहायता, वृक्षारोपण, नि:शुल्क प्रथमोपचार प्रशिक्षण वर्ग आदि का आयोजन करती है ।
इसी श्रृंखला में समाज सहायता उपक्रम के अंतर्गत समिति के कार्यकर्ताओं कुमारी टुपुर भट्टाचार्जी, श्रीमती मंजुला कपूर तथा श्रीमती रीतिका मित्तल जी द्वारा सनातन धर्म विद्या भवन, कालकाजी, नई दिल्ली में 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भोजन वितरण किया गया तथा समिति के कार्य की जानकारी दी जो । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऊषा वासुदेवन जी ने समिति के कार्य की सराहना की तथा आगे भी हमारे विद्यालय आकर इस प्रकार के उपक्रम आयोजित करते रहें जिससे विद्यार्थियों में अपनापन व आत्मबल बढ़े, ऐसी इच्छा व्यक्त की । उन्होंने बताया कि अगली बार के उपक्रम में विद्यार्थी श्लोक तथा वंदना की प्रस्तुति करेंगे ।


