ग्रीन ग्रीन वेल्ट पर हवन व डेढ़ सौ फलदार वृक्षों का किया गया रोपण

ग्रीन ग्रीन वेल्ट पर हवन व डेढ़ सौ फलदार वृक्षों का किया गया रोपण

नोएडा। सेक्टर 46 नोएडा में भाजपा उपाध्यक्ष युद्धवीर चौहान के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आरडब्लूए और सेक्टर वासियों ने ग्रीन ग्रीन वेल्ट पर हवन किया और डेढ़ सौ फलदार वृक्षों का रोपण किया। इस मौके पर उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल व उनकी टीम ने युद्धवीर चौहान को बुके देकर सम्मानित किया और उनके लंबी उम्र की कामना भी की।

150 फलदार वृक्षों का रोपण करने के पश्चात आरडब्ल्यूए व सेक्टरवासियों ने वृक्षों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। 
इस मौके पर नरेश कुच्छल ने कहा कि वृक्ष धरा का आभूषण है, क्योंकि वृक्ष का प्रदूषण को दूर करने में काफी बड़ा सहयोग रहता है। जितना हम वृक्ष लगाएंगे उतना ही प्रदूषण को दूर करने में सफल होंगे। इसलिए हमें अपने आसपास जितना हो सके पेड़ लगाने चाहिए।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश चौहान, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयर मैन रामअवतार सिंह, मनोज भाटी, ओमवीर शर्मा, मूलचंद गुप्ता, दिनेश महावर, राधेश्याम गोयल, सत्यनारायण गोयल, व आरडब्लूए की तरफ से टी.सी. गौड़, हरीश गौड़, मीणा गौड़, नीता चौधरी, बॉबी चौहान, राजीव अग्रवाल, ज्ञानेंद्र शर्मा, सुरेंद्र चौहान, पवन चौधरी, राजवीर बंसल, विजय पावेजा, श्याम सिंह सहित भारी संख्या में सेक्टर वासी उपस्थित रहे।