मेगा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड और ई-श्रम कार्ड शिविर का हुआ आयोजन
नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहे "गोपाल नमो सेवा केंद्र"के माध्यम से गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख स्थित "ऐस सिटी ऑनर्स एसोसिएशन" और "विओम फाउंडेशन" के नेतृत्व में शनिवार को मेगा नि:शुल्क "आयुष्मान कार्ड "और "ई-श्रम कार्ड" शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 57 लोगों ने भागीदारी की जिसमें से 35 लोगों को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मौके पर लाभार्थियों को नि: शुल्क आयुष्मान कार्ड और" ई-श्रम कार्ड" देकर लाभांवित किया गया। उन्होंने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही लगभग 126 से अधिक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की । उनका प्रयास यही है कि "गोपाल नमो सेवा केंद्र"के माध्यम से जनपद में निवासरत शोषित, वंचित और पिछड़े तबके के लोग जो सही जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते थे उसको "गोपाल नमो सेवा केंद्र"की सहायता से सुलभ बनाया जा सके।
शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान, मनीष तिवारी, प्रीति तेवतिया, ऐस सिटी ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गौतम , नितिन शर्मा ,सौरव अग्रवाल रोहित गाबा विओम फाउंडेशन के अध्यक्ष और कैंप संयोजक विवेक श्रीवास्तव,नम्रता, वरुण मालन सहित सैकड़ों सोसाइटी के निवासी उपस्थित रहे।
गोपाल अग्रवाल ने इसके अलावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सुमंगला योजना, निराश्रित पेंशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना, स्वयं सहायता समूह, प्रधान मंत्री आवास योजना सहित विस्तृत जानकारी प्रदान की। ये "गोपाल नमो सेवा केंद्र" का जनपद में का 24 वां नि:शुल्क मेगा शिविर था।


