मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण

मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह द्वारा भाजपा जिला कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण

नोएडा: आज 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर 116 पर ध्वजारोहण मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह द्वारा किया गया। उनके साथ जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता भी रहे। 

इस मौके पर उन्होंने समस्त जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आह्वान किया कि हम सब मिलकर संविधान के आदर्शों पर चलते हुए एक सशक्त, समृद्ध, और प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। गणतंत्र दिवस के दिन हम संकल्प लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे। अपने साथ दूसरे के अधिकारों का भी ध्यान रखेंगे।

कार्यक्रम में गणेश जाटव, उमेश त्यागी, तन्मय शंकर, उमेश यादव, गिरीश कोटनाला, गोपाल गौड़, पंकज झा, कल्लू सिंह, प्रज्ञा पाठक, राम किशन यादव, महेश आवना, हर्ष चतुर्वेदी, डॉ प्रसनजीत मैत्रा, भगत भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।