पुलिस के गिरफ्त मे आया ठग उपेंद्र राय

पुलिस के गिरफ्त मे आया ठग उपेंद्र राय

गाजीपुर । यूपी की राजधानी समेत दर्जनों जगह बंटी और बबली की तर्ज़ पर ठगी करने वाले गाजीपुर के ठग उपेंद्र और उसकी पत्नी मयूरी को पुलिस खोज रही थी और वे लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार थे, आखिरकार गाज़ीपुर पुलिस ने करीमुद्दीनपुर थाना के गोंड़ऊर ग्राम के मूल निवासी उपेंद्र राय के ऊपर 15 हजार का इनाम घोषित कर दिया था और हाल में उसके पुश्तैनी घर पर (82-83 की कार्यवाही कर) कुर्की नोटिस भी चस्पा कर सख्ती से तलाश कर रही थी, पुलिस को उसके लखनऊ स्थित ठिकानों का भी पता लग गया था और वहां कुर्की की कार्यवाही होनी ही थी कि, ठग उपेंद्र राय को गाज़ीपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने ठग उपेंद्र राय के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इसके ऊपर गाज़ीपुर, लखनऊ आदि जगहों पर चार सौ बीसी के कई मुकदमें दर्ज हैं, इसके खिलाफ बयासी तिरासी की कई कार्यवाही प्रचलित भी थी। इसकी गाज़ीपुर में गिरफ्तारी की गई है लखनऊ पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गयी है।

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोड़उर गांव का रहने वाला उपेंद्र राय अपनी पत्नी मयूरी राय के साथ मिलकर सैकड़ों व्यपारियों, बेरोज़गारों और अधिकारियों और सूबे की राजधानी को ठिकाना बनाकर लोगों के साथ ठगी कर चुका है। आरोप है कि ठगी के इस गिरोह में उसके माता-पिता और साली भी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व उपेंद्र राय के पिता प्रदीप राय को बिहार से और साली सृष्टि राय को बलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उपेंद्र राय और उसकी पत्नी मयूरी राय और माँ बृंदा राय अभी भी फरार हैं।